संयुक्त
पंजाब (पेप्सू) के समय में सिर्फ 3 अनाजमंडी होती थी जिसमे से अटेली एक
है। किसान दूर दूर से कच्चा माल यहाँ बेचने के लिए लाते थे । तभी से इसे
मंडी नाम दिया गया । यहाँ की यातायात सेवा बहुत ही अच्छी थी जिस कारण से
यहाँ पर 1957 से रेल लाइन बिछी हुई है । शुरुआत से ही यहाँ पर व्यावसायिक
माहौल था । उस समय अटेली बहुत विकसित था परन्तु अटेली समय के साथ नहीं चल
पाया इसलिए क़स्बा बनकर ही रह गया | परन्तु अनेक शूर वीरो ने अटेली का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया । उनके कार्य व उपलब्धिया निम्नलिखित है ।
1. अटेली मंडी के छोटे से गाँव तिगरा में जन्मे पंडित मातादीन का नाम स्वतंत्रता सेनानियों में बड़े अदब से लिया जाता है । उन्होंने भारत को आजाद करवाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया व 1947 में नाभा सत्याग्रह में जेल भी जाना पड़ा। उनके जीवन पर अनेक किताबे भी लिखी जा चुकी है ।
2. राव बिरेन्द्र सिंह अटेली विधानसभा से जीत कर हरियाणा के दुसरे मुख्यमंत्री बने ।
3. राव निहाल सिंह अटेली विधानसभा से विधायक चुनकर गए और हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष बने ।
4. राव बंसी सिंह अटेली विधानसभा से विधायक बनकर चौधरी भजनलाल के मंत्रिमंडल में पंचायत और विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का कार्यभार संभाला ।
6. पंडित मातादीन के सुपुत्र डॉ. रामनिवास मानव हरियाणा के ही जाने माने कवि नहीं अपितु पूरे देश में हरियाणा के कवियों की पहचान बने हुए है । उन्हें ढेरो पुरस्कारों व सम्मानों से नवाज़ा गया है।
4. राव बंसी सिंह अटेली विधानसभा से विधायक बनकर चौधरी भजनलाल के मंत्रिमंडल में पंचायत और विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का कार्यभार संभाला ।
5. अटेली के छोटे से गाँव में पैदा होने वाले सरदार सुरजीत सिंह बरनाला पंजाब के मुख्यमंत्री, भारत सरकार के कृषि मंत्री और अनेक राज्यों के राज्यपाल बने।
6. पंडित मातादीन के सुपुत्र डॉ. रामनिवास मानव हरियाणा के ही जाने माने कवि नहीं अपितु पूरे देश में हरियाणा के कवियों की पहचान बने हुए है । उन्हें ढेरो पुरस्कारों व सम्मानों से नवाज़ा गया है।
6. जिस प्रकार कल्पना चावला अन्तरिक्ष विज्ञान मे देश का नाम रोशन किया था वैसे ही हरियाणा के डॉ. रामनिवास मानव की सुपुत्री अनुकृति मानव ने शिक्षा के शेत्र में एक नया इतिहास रचा। अनुकृति ने पी.एच.डी. के लिए अमेरिका के 6 विश्वविख्यात विश्वविद्यालयो में आवेदन किया और इन सभी विश्वविद्यालयो में उसका चयन हो गया। उल्लेखनीय यह है की ये सभी विश्वविद्यालय विश्व के श्रेष्तम विश्वविद्यालयों में गिने जाते है।
7. सुनीता वर्मा (उप जिला प्रमुख) का नाम अटेली मंडी के ही नहीं परन्तु पूरे हरियाणा के समाज कार्यकर्ताओ में बड़े अदब से लिया जाता है। ये समय समय पर वृक्षारोपण, कन्या जन्म पर कुआँ पूजन, विशाल जागरण, आँखों का फ्री कैम्प जैसे कार्यों का आयोजन करते रहते है। हरियाणा के प्रति इनकी सेवाए निम्नलिखित है :-
=> सबसे बड़ा आँखों का कैम्प लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड।
7. सुनीता वर्मा (उप जिला प्रमुख) का नाम अटेली मंडी के ही नहीं परन्तु पूरे हरियाणा के समाज कार्यकर्ताओ में बड़े अदब से लिया जाता है। ये समय समय पर वृक्षारोपण, कन्या जन्म पर कुआँ पूजन, विशाल जागरण, आँखों का फ्री कैम्प जैसे कार्यों का आयोजन करते रहते है। हरियाणा के प्रति इनकी सेवाए निम्नलिखित है :-
=> सबसे बड़ा आँखों का कैम्प लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड।
=> 51 फीट का केक काटकर बनाया विश्व रिकॉर्ड।
=> सामूहिक जन्मदिन बनाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड।
=> हर साल माँ भगवती के विशाल जागरण का आयोजन करता है हसनपुरिया परिवार।
=> हर साल वृक्षारोपण जैसे कार्यकर्मो का आयोजन |