अटेली मंडी की पहली व एकमात्र वेबसाइट है जो आपको देती है यहाँ की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से । इसमें 1000 से ज्यादा छोटी व बड़ी दुकानों का ब्यौरा, सभी कोचिंग सेंटर , स्कूल , कॉलेज , कंप्यूटर सेंटर आदि की जानकारी फोटो सहित दी गयी है । अटेली मंडी का इतिहास , नक्शा व यातायात सम्बंधित विवरण भी दिया गया है । मंदिरों , ऐतिहासिक स्थलों , सरकारी कार्यालयों की 300 से अधिक फोटो दी गयी है । युवाओ व प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धियां व उनकी फोटो भी डाली गयी है । इसमें सभी जानकारियाँ अलग अलग पृष्ठ में हैडिंग बनाकर दी गयी है। हर पृष्ठ से सम्बंधित विवरण निमंलिखित प्रकार से है :-
इसमें अटेली मंडी का इतिहास दिया गया है। यहाँ के सम्मानीय व वरिष्ठ नागरिको के कार्य व उनकी फोटो भी दी गयी है। उनके उद्घोष व उनके बोल को भी इसमें भली भांति समाहित किया गया है ।
इस पृष्ठ में यहाँ के ऐतिहासिक स्थलों की फोटो दी गयी है ।
इसमें अटेली मंडी का नक्शा व यातायात से सम्बंधित सभी जानकारियां दी गयी है ।
इसमें शिक्षा से सम्बंधित हैडिंग दी गयी है जिनको क्लिक करने से आपको मिलेगी यहाँ के सभी शिक्षण संस्थानों की सूची ।
इस पृष्ठ में यहाँ के अधिकांश मंदिरों की फोटो दी गयी है ।
इस पृष्ठ में यहाँ की सामान्य जानकारियां दी गयी है जैसे अटेली विधानसभा के कुल गाँव व उसकी विधायक के बारे में विस्तृत जानकारी, अटेली मंडी के कुल वार्ड, उनके पार्षद, यहाँ के बैंक और उनके ATM की स्थिति की पूरी जानकारी दी गयी है । निष्कर्ष अभी भी सरकारी आंकड़ो को जुटाने में कार्यरत है।
इस पृष्ठ में यहाँ के गार्डन, साइबर कैफे, ब्यूटी पार्लर व गेम सेंटर का ब्यौरा है|
इस पृष्ठ में यहाँ की सभी दुकानों को पेशे के अनुसार वर्गीकृत करके उनकी हैडिंग बनाई गयी है जिस पर क्लिक करने से उनसे जुडी हर दुकान का विवरण मिल जायेगा ।
इसमें यहाँ के डॉक्टर , सरकारी कार्यालयों की फोटो , प्राइवेट ऑफिस , वाटर सप्लायर व कोरियर कंपनी का विवरण है ।
इसमें यहाँ की जागरण सीमिति व सेवा सीमिति का ब्यौरा और उनके आगामी कार्यकर्मो की जानकारी है ।